पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी, आज ही के दिन 40 सीआरपीएफ जवानों की गई थी जान

पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी, आज ही के दिन 40 सीआरपीएफ जवानों की गई थी जान
X
14 फरवरी 2019 को जवानों का काफिला जम्मू से लगभग साढ़े तीन बजे रवाना हुआ था। इस रूट को दो दिन पहले ही बंद कर दिया गया था। इस दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा के पास लेथपोरा में सुरक्षा कर्मियों को लेकर जा रही बस को एक आरडीएक्स से भरी कार ने टक्कर मार दी थी।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी को आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद (40 CRPF personnel martyred) हुए थे। पीएम मोदी (Pm Modi) ने आज सभी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि (Tribute) दी है। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं।

उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। बता दें कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

जिम्मेदारी पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जवानों का काफिला जम्मू से लगभग साढ़े तीन बजे रवाना हुआ था। इस रूट को दो दिन पहले ही बंद कर दिया गया था। इस दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा के पास लेथपोरा में सुरक्षा कर्मियों को लेकर जा रही बस को एक आरडीएक्स से भरी कार ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान जोरदार धमका हुआ और 76 वीं बटालियन के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान घायल भी हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

भारत ने लिया था शहीद जवानों का बदला

बता दें कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का बदला लेने 11 दिन तक भारतीय वायुसेना ने रणनीति बनाई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की और 300 से अधिक आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था। इस हमले में सैंकड़ों आतंकी मारे गए थे।

Tags

Next Story