गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को पीएम मोदी ने किया फ़ोन, दोनों के बीच हुई ये खास बातचीत, आप भी जानें

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को पीएम मोदी ने किया फ़ोन, दोनों के बीच हुई ये खास बातचीत, आप भी जानें
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि टोक्यो में इतिहास रचा गया है! नीरज चोपड़ा ने आज जो उपलब्धि हासिल की है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।

टोक्यो ओलंपिक 2020: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज ने फाइनल राउंड में 87.58 मीटर का थ्रो किया और फिर सीधा गोल्ड अपने नाम किया। भारत को 13 साल बाद गोल्ड मिला है। इसके बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने उल्लेखनीय भावना के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि टोक्यो में इतिहास रचा गया है! नीरज चोपड़ा ने आज जो उपलब्धि हासिल की है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय भावना के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज की जीत के बाद उनसे मोबाइल पर बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीरज चोपड़ा के बीच फोन पर हुई यह बातचीत

पीएम मोदी ने फोन पर कहा कि नीरज जी आपको बहुत-बहुत बधाई। ओलिंपिक अपने समापन की तरफ जा रहा है और आपने गोल्ड जीतकर देश को खुश कर दिया है।

इसके बाद नीरज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर कहा कि मुझे पता था कि मेरा इवेंट टोक्यो में लास्ट है और मुझे अपने देश के लिए कुछ अलग करना था। इसलिए मैंने गोल्ड को टारगेट बनाया।

फिर पीएम मोदी ने कहा कि आपने पानीपत का पानी दिखा दिया। ओलिंपिक एक साल देर से हुआ तो आपको एक साल और कड़ी मेहनत करनी पड़ी। कोरोना काल में अनेक संकट आए और अनेक मुसीबतें आईं। आपको बीच में चोट भी आई थी। इसके बावजूद आपने बहुत बड़ा कमाल कर दिया। ये सब मेहनत की वजह से ही हो सका।

इस पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि मुझ पर करोड़ों लोगों की दुआएं थीं इसलिए कामयाब हुआ हूं।

फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस दिन आप जा रहे थे और मेरी आप से बात हुई तो मैंने देखा कि आपके चेहरे पर कॉन्फिडेंस था। मैंने देखा कि आप पर प्रेशर नहीं था।

फिर नीरज ने कहा, मैंने सोच रखा था कि परफॉर्मेंस में अपना 100 प्रतिशत दूं। क्योंकि, यही एक ऐसा दिन था जब आप कुछ कर सकते हैं। मैंने अपने देश के लिए यही किया।

पीएम मोदी ने फोन पर आगे नीरज चोपड़ा से कहा कि आपने देश का नाम रोशन किया है और आज की युवा पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में आगे आने का मंत्र दिया है।

इस पर नीरज ने कहा, मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ी स्पोर्ट्स में अच्छा करेगी। आने वाला जनरेशन स्पोर्ट्स की तरफ रुख करेगा।

पीएम ने कहा इस बार टोक्यो में ऐसे-ऐसे क्षेत्र में हमारे खिलाड़ियों ने दम दिखाया है, जो नॉर्मली भारत के लिए आसान नहीं होता है, पर आपने वो कर के दिखाया है। यह आपके परिवार वालों के लिए गर्व का पल है।

फिर नीरज ने कहा बस आप ऐसे ही साथ देते रहिए। ऐसे ही मनोबल बढ़ाते रहिए। मुझे लगता है देश को गर्व महसूस कराने के लिए खेल बहुत जरूरी है।

फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को मिल रहे हैं न? इस पर नीरज ने कहा, जरूर सर।


Tags

Next Story