पीएम मोदी Mask लगाकर पहुंचे संसद, राजनैतिक पार्टियों के नेताओं को किया आगाह

पीएम मोदी Mask लगाकर पहुंचे संसद, राजनैतिक पार्टियों के नेताओं को किया आगाह
X
संसद सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सभी सांसद मास्क पहने हुए नजर आए।

भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 की एंट्री हो चुकी है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सभी सतर्क हैं। इसी बीच संसद सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सभी सांसद मास्क पहने हुए नजर आए। पीएम नरेंद्र मोदी आज मास्कर और कोरोना नियमों का पालन करते हुए संसद पहुंचे। जहां वह राज्यसभा सदन में सांसदों के साथ मास्क पहने हुए दिखे। बीते दिन कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर तंज कसा था।

पीएम मोदी गुरुवार को मास्क पहनकर राज्यसभा पहुंचे। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही जारी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से मास्क पहनने की अपील की है। बिरला खुद भी सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना को लेकर तत्काल कदम उठाए हैं और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ भी मास्क पहने हुए दिखे।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की राहुल गांधी की अपील को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी राहुल के दौरे से डरी हुई है। इसलिए इसे रोकने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में कोरोना को लेकर प्रोटोकॉल फॉलो किए जाने पर भी सवाल उठाए थे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर मोदी सरकार पर तंज सकते हुए कहा था कि आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है। क्या पीएम मोदी गुजरात चुनाव में मास्क पहनकर लोगों के घर घर गए थे। क्या मास्क और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी थी चिट्ठी

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करने या देश हित में यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया था। चिट्ठी में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए।

Tags

Next Story