PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को वॉट्सएप पर भेजा ऑडियो मैसेज, मचा हड़कंप

PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को वॉट्सएप पर भेजा ऑडियो मैसेज, मचा हड़कंप
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) को जान से मारने की धमकी मिली है।

गुजरात में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने वाले है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दिनों गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर के जरिए दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो संदेश (Audio Message) के जरिए दिया गया है। इस ऑडियो संदेश में कहा गया है कि डी कंपनी (D Company) के दो लोगों को पीएम मोदी को मारने का काम सौंपा गया है।

वहीं प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पीएम मोदी को धमकी देने के पीछे किसी आतंकी संगठन या किसी शख्स की शरारत तो नहीं है? ऑडियो संदेश हिंदी भाषा में भेजे गए हैं। अब तक 7 बार धमकी भरे मैसेज भेजे जा चुके हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश मिला है। इससे पहले भी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा ऑडियो क्लिप आया है, जिसमें पाकिस्तान से मुंबई में 26/11 जैसे बम धमाके करने की धमकी दी जा चुकी।

Tags

Next Story