श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर पीएम मोदी बोले- भारत ने दुनिया के अन्य देशों की भी चिंता की

श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि Shri Satya Sai Sanjeevani Children's Heart Hospital (श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल) के इस शुभारंभ कार्यक्रम में जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं इसके लिए फिजी के प्रधानमंत्री और फिजी की जनता का अभार प्रकट करता हूं। ये हमारे-आपके पारंपरिक रिश्तों और प्रेम का एक और प्रतीक है।
Children's Heart Hospital न सिर्फ फिजी में बल्कि पूरे साउथ पेसिफिक रीजन में पहला Children's Heart Hospital है। एक ऐसे क्षेत्र के लिए जहां हृदय से जुड़ी बीमारियां बड़ी चुनौती हों, ये अस्पताल बच्चों को नया जीवन देने का माध्यम बनेगा। इस अवसर पर मैं ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा को नमन करता हूं। मानवता की सेवा के लिए उनके द्वारा रोपा गया बीज आज वटवृक्ष के रूप में लोगों की सेवा कर रहा है।
सत्य साईं बाबा ने अध्यात्म को कर्मकांड से मुक्त करके जन कल्याण से जोड़ने का अद्भुद काम किया था। 'वसुधैव कुटुंबकम' यानि पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए भारत ने दुनिया के 150 देशों को दवाएं भेजी, जरूरी सामान भेजा, अपने करोड़ों नागरिकों की चिंता के साथ-साथ भारत ने दुनिया के अन्य देशों की भी चिंता की। मानव मात्र की सेवा, जीव मात्र का कल्याण यही हमारे संसाधनों का एक मात्र उद्देश्य है। इन्हीं उद्देश्यों पर भारत और फिजी की साझी विरासत खड़ी हुई है। इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में भी भारत ने अपने कर्तव्यों का पालन किया है।
हमने करीब-करीब 100 देशों को 100 मिलियन के आसपास वैक्सीन भेजी, इस प्रयास में हमने फिजी को भी प्राथमिकता में रखा। मुझे खुशी है कि फिजी के लिए पूरे भारत के लिए उस अपनत्व भरी भावना को साईं फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है। हमारी संस्कृति ने हमें (भारत-फिजी) एक दूसरे से जोड़कर रखा है। बीते दशकों में भारत व फिजी के रिश्ते हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS