मां हीराबेन को मुखाग्नि देकर कर्तव्य पथ पर लौटे PM मोदी, BJP नेताओं ने बताया कर्मयोगी तो यूजर्स ने की जमकर तारीफ

मां हीराबेन को मुखाग्नि देकर कर्तव्य पथ पर लौटे PM मोदी, BJP नेताओं ने बताया कर्मयोगी तो यूजर्स ने की जमकर तारीफ
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और साथ ही मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री अपने काम पर लौट आए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन (Mother Heeraben) का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी की मां हीराबेन ने शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली। मां हीराबेन के निधन की खबर सुनते ही पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे।

यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और साथ ही मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री अपने काम पर लौट आए है। इसको लेकर लेकर अब भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने कई तरह की टिप्पणी की है। वही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।

पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन को मुखाग्नि देकर उसके कुछ देर बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल को 7600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने कई अहम बैठकों भी हिस्सा लिया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर पीएम की जमकर तारीफ की है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने लिखा, 'कार्तव्यपथ पर हमेशा अडिग।'

वही भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP leader Bhupendra Singh Chowdhary) ने कहा राष्ट्र सेवा को समर्पित कर्मयोगी, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रातः काल अपनी पूज्य माता जी की अर्थी को कंधा देकर बेटे का फर्ज निभाया और फिर प्रधानमंत्री होने के नाते उन्होंने देश की उन्नति को किसी भी परिस्थितियों में न सकने देने का एक कर्तव्य निभाया। इसी तरह की टिप्पणी कई नेताओं ने की है।

Tags

Next Story