Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ से चारों और हाहाकार, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पीड़ितों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं

पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ (Flood) हाहाकार मची हुई है। हमारे पड़ोसी देश में अब तक 1100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालात को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली की आशा करते हैं।
पाकिस्तान में आई बाढ़ के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और अन्य देशों ने मदद का आश्वासन दिया है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से कहा कि आप इन भयानक घटनाओं से उबरने के लिए पाकिस्तान के साथ एकजुटता से खड़े हैं। लगातार बारिश ने गिलगित-बाल्टिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और दक्षिण पंजाब क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। बलूचिस्तान और सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
Saddened to see the devastation caused by the floods in Pakistan. We extend our heartfelt condolences to the families of the victims, the injured and all those affected by this natural calamity and hope for an early restoration of normalcy.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1100 के आंकड़े को पार कर गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने संकट से निपटने के लिए मदद की अपील की है। बाढ़ से देश की करीब 3 करोड़ 30 लाख आबादी बेघर हो गई है। वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि बाढ़ ने अर्थव्यवस्था को 10 अरब डॉलर तक प्रभावित किया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए कहा कि इस भीषण बाढ़ की वजह से 992,871 घर पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS