औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री पीयूष गोयल से की बात

औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री पीयूष गोयल से की बात
X
आज सुबह औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। जिसमें 16 मजदूरी की दर्दनाक मौत हो गई।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज सुबह तड़के ट्रेन हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। पीएम मोदी ने इस खबर को सुनकर दुख व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। सभी जरूरी मदद की जा रही है।

बता दें कि आज सुबह औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। जिसमें 16 मजदूरी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपाचर के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है।

थकान के कारण रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे आराम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से पैदल ही अपने घर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। थकान अधिक होने के कारण ये सभी ट्रेन की पटरी पर आराम करने के लिए रूक गए थे। इसी दौरान यह सभी मालगाड़ी के चपेट में आ गए और इनकी इस हादसे में मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 5:15 बजे दुर्भाग्यवश कुछ लोगों के ऊपर एक मालगाड़ी गुजर गई। जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई। हम मामले को देख रहे हैं। आगे की जांच जारी है।

Tags

Next Story