Government Scheme: शादीशुदा लोगों को सरकार दे रही है 2.50 लाख रुपये, जानिए जरूरी दस्तावेज और कैसे करें अप्लाई

Inter Caste Marriage: आज के समय में समाज में कई जगहों पर छुआछूत और जाति बंधन का प्रचलन है। हालांकि समय के साथ हो रहे बदलावों के बीच सरकार की ओर से इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पिछड़े वर्गों को आगे लाने का काम करती है। इसके लिए तरह-तरह की योजनाएं भी लाती रहती है। आज हरिभूमि डॉटकॉम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहा है, जिसका नाम अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना (inter caste marriage promotion scheme) है। इस योजना का लाभ कैसे उठाएं? कहां आवेदन करना होगा? पूरा विस्तार से जानें....
अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के माध्यम से नवविवाहित जोड़े को अंतरजातीय विवाह करने पर 2.50 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। आपको यह भी बता दें कि इसके लिए इंटरकास्ट मैरिज (inter-caste marriage) करने वाले जोड़े को शादी के एक साल के भीतर ऑफिशियल वेबसाइट (official website) के जरिए आवेदन करना होता है।
कौन ले सकता है लाभ
- इस योजना को प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति सामान्य जाति का होना चाहिए और दूसरा दलित समुदाय से होना चाहिए।
- विवाहित जोड़े का विवाह हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही नवविवाहित जोड़े की दोनों की यह पहली शादी होनी चाहिए।
- विवाहित जोड़े में लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की 21 साल होनी चाहिए। वहीं, शादी के एक साल के भीतर उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा।
- इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़े को अंतरजातीय विवाह करने पर 2.50 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- दोनों का आधार कार्ड
- मैरिज सर्टिफिकेट
- शादी की तस्वीर
- शादी का कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ambedkarfoundation.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें। अब एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज लगाएं। इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS