जानें क्यों SPG ने आदित्य ठाकरे को पिता उद्धव ठाकरे की गाड़ी से उतारा, पीएम मोदी से जा रहे थे मिलने

जानें क्यों SPG ने आदित्य ठाकरे को पिता उद्धव ठाकरे की गाड़ी से उतारा, पीएम मोदी से जा रहे थे मिलने
X
राज्यपाल समेत सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे। लेकिन पीएम से मिलने जा रहे आदित्य ठाकरे को एसपीजी ने गाड़ी से उतार दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज पुणे और मुंबई (Pune and Mumbai) के दौरे पर हैं। इस दौरान पुणे में पीएम ने तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया। उसके बाद मोदी अपने हेलीकॉप्टर से मुंबई के लिए रवाना हुए। इसी दौरान एक घटना उस वक्त हुई, जब राज्यपाल समेत सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे। लेकिन पीएम से मिलने जा रहे आदित्य ठाकरे को एसपीजी ने गाड़ी से उतार दिया।

आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की गाड़ी में बैठकर शिकारा प्वाइंट पहुंचे थे। जैसे ही आदित्य ठाकरे को मुंबई में एसपीजी की टीम ने गाड़ी से उतार दिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से काफी नाराज हो गएष। देहू में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में गैलरी का उद्घाटन करने मुंबई पहुंचे हैं।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे शिष्टाचार मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आईएनएन शिकारा पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, शिकारा प्वाइंट पर नरेंद्र मोदी के पहुंचने के बाद सुरक्षाबलों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रोटोकॉल के मुताबिक ही आगे बढ़ने दिया और आदित्य ठाकरे को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की गई।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में जल भूषण भवन और राजभवन में एक गैलरी का उद्घाटन करेंगे। जल भूषण भवन 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है। पुराने भवन को तोड़कर नया बनाया गया है। 2016 में महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव को राजभवन में एक तहखाना मिला था। अंग्रेज इस तहखाने को हथियार रखने के लिए गुप्त स्थान के रूप में इस्तेमाल करते थे। तहखाने को साल 2019 ने रेनोवेट किया गया। इस तहखाने में बनी गैलरी महाराष्ट्र में स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की याद में बनाई गई है। जो एक संग्रहालय है। पीएम मोदी इसका ही उद्घाटन करने वाले हैं।

Tags

Next Story