पीएम शेख हसीना से मिले पीएम मोदी, तीन प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Nrendra Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Pm Sheikh Hasina) के बीज आज द्विपक्षीय बैठक (Bilateral Meeting) हुई। दोनों नेता ने बैठक के दौरान संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए।
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि पीएम शेख हसीना के साथ 3 और परियोजनाओं का उद्धाटन करने से मुझे खुशी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं। एलपीजी इंपोर्ट, वोकेशनल ट्रैनिंग और सोशल फैसिलिटी हैं।
आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं:— LPG import, vocational training और social facility: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2019
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि परिवहन, कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण और संस्कृति के क्षेत्र में लगभग 6 से 7 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। दोनों नेता संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसकी जानकारी शनिवार को होगी।
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान तीस्ता जल बंटवारे और रोहिंग्या मुद्दे पर भी बात होगी। सूत्रों के अनुसार, एनआरसी के मुद्दे पर बातचीत का फोकस नहीं होगा, केवल द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ा देने के लिए जोर दिया जाएगा।
रवीश कुमार ने एनआरसी को लेकर कहा था कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरु हुआ है और फिलहाल जारी है। फिलहाल इस स्तर पर मैं कुछ नहीं कह सकता है। मुझे लगता है कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि तय प्रक्रिया को पहले पूरा किया जाना है और उस स्तर पर पहुंचने से पहले कई अपीलीय प्रक्रियाएं हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS