PM Modi Speech Today: 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं', लोकसभा में दुष्यंत कुमार की कविता से PM मोदी का वार

PM Modi Speech Today: संसद में बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र 8 वां दिन है। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। अडाणी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई सवाल भी किए थे। इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दे रहे हैं। पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...
लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने दूरदर्शी संबोधन में हमारा और करोड़ों भारतीयों का मार्गदर्शन किया। गणतंत्र के प्रमुख के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक होने के साथ-साथ देश की बेटियों और बहनों के लिए प्रेरक भी है।
In her visionary Address, the President guided us and crores of Indians. Her presence as the Head of the Republic is historic as well as inspiring for the daughters and sisters of the country: PM Narendra Modi in Lok Sabha pic.twitter.com/RdRpAr8zzJ
— ANI (@ANI) February 8, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया है। आज आजादी के कई वर्षों के बाद आदिवासी समुदाय में गर्व की भावना है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। यह देश और सदन इसके लिए उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में कुछ लोग कन्नी काट गए थे।
The President has enhanced the pride of the tribal community. Today, after several years of independence, there is sense of pride in the tribal community and increase in their self-confidence. This nation and House is grateful to her for this: PM Modi in Lok Sabha pic.twitter.com/SYNrUKoQnO
— ANI (@ANI) February 8, 2023
उन्होंने कहा कि मैं कल देख रहा था। कुछ लोगों के भाषणों के बाद कुछ लोग खुशी से कह रहे थे, "ये हुई ना बात।" शायद वे अच्छी तरह से सोए और (समय पर) नहीं उठ सके। उनके लिए कहा गया है, "ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं"
The President has enhanced the pride of the tribal community. Today, after several years of independence, there is sense of pride in the tribal community and increase in their self-confidence. This nation and House is grateful to her for this: PM Modi in Lok Sabha pic.twitter.com/SYNrUKoQnO
— ANI (@ANI) February 8, 2023
PM मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कई लोगों ने अपनी बाते रखीं। उन्होंने कहा कि जब सबकी बात को सुनते हैं तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समझ है और किसका क्या इरादा है...कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। समर्थक उछल रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था, तो कुछ लोगों ने इससे परहेज किया। इसके साथ ही एक कद्दावर नेता ने राष्ट्रपति तक का अपमान किया। उन्होंने एसटी के खिलाफ नफरत का प्रदर्शन किया। जब टीवी पर ऐसी बातें कही गईं तो भीतर से नफरत का भाव बाहर आ गया। बाद में पत्र लिखकर खुद को बचाने का प्रयास किया गया।
I was watching yesterday. After the speeches of a few people, some people were happily saying, "Ye hui na baat." Maybe they slept well & couldn't wake up (on time). For them it has been said, "Ye keh keh ke hum dil ko behla rahe hain,wo ab chal chuke hain, wo ab aa rahe hain": PM pic.twitter.com/VVSnVUNO5x
— ANI (@ANI) February 8, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता। कई देशों में भीषण महंगाई है, खाने पीने का संकट है। हमारे पड़ोस में भी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा कि देश 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत को लेकर भरोसा है। आज भारत को विश्व के समृद्ध देश जी20 समूह की अध्यक्षता का अवसर भी मिला। ये देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है।
Today, there is positivity, hope, trust for India across the world. It is a matter of joy that today India has received the opportunity of #G20 Presidency. It is a matter of pride for the country, for the 140 crore Indians. But I think this too is hurting some people: PM Modi pic.twitter.com/ZfFPr196qE
— ANI (@ANI) February 8, 2023
PM के संबोधन के दौरान लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया और कांग्रेस सांसदों का सदन से वॉकआउट कर लिया है। PM मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मौके को मुसीबत में पलटना UPA की पहचान है। कुछ लोग निराशा में डूबे, देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे। पीएम ने कहा कि देश को जो चाहिए वो देते रहेंगे, पीछे नहीं हटेंगे।
दुष्यंत कुमार की कविता से PM का वार
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा, 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं...फिर भी कमाल ये है...तुम्हें यकीन नहीं'
निराशा में डूबे चंद लोग- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम ने कहा कि निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देश के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखतीं। यह देश के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों का नतीजा है जिससे भारत का नाम हो रहा है। वे उन उपलब्धियों को नहीं देखते।
A few people, drowning in despair, are uanble to accept the country's progress. They don't see achievements of the people of the country. It's the result of the efforts of 140 crore people of the country due to which India is making a name. They don't see those achievements: PM pic.twitter.com/BushzRLfsS
— ANI (@ANI) February 8, 2023
हार्वड स्टडी को लेकर कांग्रेस पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को यहां हार्वड स्टडी का बड़ा क्रेज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि हार्वड में भारत की बर्बादी पर चर्चा होगी। कल फिर एक बार हार्वड स्टडी का नाम लिया गया। बीते वर्षों में हार्वड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है, विषय है The Rise & Decline of India’s Congress Party पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर दुनिया में स्टडी होगी और डुबाने वाले लोगों पर भी होगी।
उन्होंने कहा कि मोदी अखबार की सुर्खियों से नहीं बना है। झूठे आरोप लगाने वालों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। गाली से सुरक्षा कवच नहीं भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन खपा दिया है...पल पल खपा दिया है।
Some people here have a craze for Harvard studies. During Covid, it was said that there will be a case study on devastation in India. Over the years an important study has been done at Harvard and the subject of the study is the 'Rise and fall of India's Congress Party': PM Modi pic.twitter.com/QRd2OlPOdX
— ANI (@ANI) February 8, 2023
'जो अहंकार में के नशे में चूर हैं'
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अहंकार के नशे में चूर हैं और सोचते हैं कि उन्हें ही ज्ञान है, उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देने से ही रास्ता निकलेगा, कि मोदी पर झूठे, बेतुके कीचड़ उछालने से ही रास्ता निकलेगा। 22 साल हो गए, उन्हें अभी भी गलतफहमी है।
Those who are drunk in arrogance and think that only they have the knowledge, feel that only by abusing Modi will a way come out, that only through false, nonsensical mudslinging on Modi will a path be paved. It has been 22 years, they still have a misapprehension: PM Modi in LS pic.twitter.com/0J4t8x42ng
— ANI (@ANI) February 8, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS