जोशीमठ मामले पर सीएम धामी से पीएम मोदी ने फोन पर बात की, मांगी पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार हो रहे भूस्खलन ने चिंता बढ़ा दी है। मकानों में दरारें दिखने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। वहीं सीएम धामी ने पीएम मोदी को जोशीमठ के ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। पीएम ने सीएम से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को पीएमओ में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जोशीमठ के मुद्दे पर चर्चा होगी। जोशीमठ संकट के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
उम्मीद की जा रही है कि पीएमओ में होने वाली बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। साथ ही इस संकट की गंभीरता और इससे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से जोशीमठ की स्थिति और क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि जोशीमठ में भूस्खलन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने इसे लेकर कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। आपको बता दें कि जोशीमठ में घरों और सड़कों पर भारी दरारें आने से दहशत का माहौल बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS