यूक्रेन रूस युद्ध में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के पिता से पीएम मोदी ने की बात, EU ने भी जताया दुख

यूक्रेन रूस युद्ध में मारे गए भारतीय छात्र नवीन के पिता से पीएम मोदी ने की बात, EU ने भी जताया दुख
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन (Ukraine) के खार्कीव में गोलाबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से आज बातचीत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन (Ukraine) के खार्कीव में गोलाबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से आज बातचीत की है। मौत की खबर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दी थी। जबकि आज सुबह ही नवीन से उनके पिता ने फोन पर बातचीत की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को यूक्रेन के खार्किव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से फोन पर बातचीत की और उनके साथ दुख साझा किया। नवीन खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष का छात्र था। यह जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्कीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है।

विदेश मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई ने भी परिवार से बात की। सीएम से बातचीत के दौरान नवीन के पिता ने मांग थी कि बेटे का शव भारत लाया जाए। इस पर सीएमओ ने कहा है कि नवीन का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। कर्नाटक सीएम ने कहा कि मैं उनके परिवार को जानता हूं। वे मेरे बहुत करीबी हैं। पीएम मोदी ने परिवार से बात की थी। हम शव को भारत वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे। मैंने पीएमओ और विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से बात कर रहे हैं। जिसमें वह खार्किव और अन्य शहरों में संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत की मांग को दोहराएंगे। आगे कहा कि इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है। खार्किव शहर में यूक्रेनी सैनिकों और रूसी सेना के बीच युद्ध जारी है।

Tags

Next Story