अफगान संकट पर पीएम मोदी ने 45 मिनट तक की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात, ट्वीट कर दी जानकारी

अफगान संकट पर पीएम मोदी ने 45 मिनट तक की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात, ट्वीट कर दी जानकारी
X
अफगान संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने एक दूसरे से फोन पर बातचीत की।

अफगानिस्तान (Afghanistan situation) में मौजूदा स्थिति को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने मंगलवार को एक दूसरे से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच कम से कम 45 मिनट तक चर्चा हुए। जिसमें अफगान की मौजूदा संकट पर विस्तार से बातचीत की। इसकी जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत चर्चा हुई। हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें कोविड-19 के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए।


जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगान संकट को लेकर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी बातचीत की थी। भारत लगातार अफगानिस्तान के हालातों पर नजर बनाए हुए है। अभी भी कई देशों के नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का काम जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान से भारत वापस 800 से ज्यादा नागरिकों को सुरक्षित लाया गया है। अभी हाल ही में बीती 24 अगस्त को काबुल से 78 नागरिक भारत पहुंचे थे।

Tags

Next Story