महाराष्ट्र सियासी संकट में पीएम मोदी की एंट्री, अमित शाह और जेपी नड्डा को सौंपी अहम जिम्मेदारियां

महाराष्ट्र सियासी संकट में पीएम मोदी की एंट्री, अमित शाह और जेपी नड्डा को सौंपी अहम जिम्मेदारियां
X
शिवसेना एकनाथ शिंदे के गुट के बागी विधायकों (Rebel MLAs) को मनाने और वापस लाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में सत्ता के इस संघर्ष के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक हालात की इस समय देशभर में चर्चा हो रही है। इस समय राज्य में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है। एक तरफ बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि राज्य में जल्द ही बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी! वहीं दूसरी तरफ शिवसेना और एनसीपी महाविकास अघाड़ी सरकार बचाने का प्रयास कर रही हैं। महाराष्ट्र की सरकार एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की वजह से गिरने की कगार पर आ गई है। क्योंकि शिवसेना के बागी ने एकनाथ शिंदे के खेमें में करीब 50 बागी विधायक हैं। वह सभी विधायकों के साथ असम में गुवाहाटी (Guwahati) के एक होटल में ठहरे हुए हैं।

शिवसेना एकनाथ शिंदे के गुट के बागी विधायकों (Rebel MLAs) को मनाने और वापस लाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में सत्ता के इस संघर्ष के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के इस सियासी हालात में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एंट्री हो गई है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में महाराष्ट्र भाजपा नेताओं को कुछ निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं को निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा होनी चाहिए। यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा को सौंपी है।

देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे

बता दें कि एकनाथ शिंदे पिछले 7 दिनों से बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में रह रहे हैं। आज सातवां दिन है जब बीजेपी ने रफ्तार पकड़ी है। दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आपात बैठक बुलाई गई है। देवेंद्र फडणवीस इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह एक निजी विमान से मुंबई से दिल्ली पहुंचे हैं। बैठक में महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर बैठक होने की संभावना है।

Tags

Next Story