दिल्ली में पीएम मोदी कर रहे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, योगी से लेकर खट्टर तक पहुंचे

दिल्ली में पीएम मोदी कर रहे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, योगी से लेकर खट्टर तक पहुंचे
X
बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे हैं।

दिल्ली (Delhi) में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) और उपमुख्यमंत्रियों (deputy chief ministers) की अहम बैठक चल रही है। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई नेता बीजेपी के हेड क्वार्टर पहुंच गए हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय चुके हैं। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं, जिन्होंने पीएम का स्वागत किया। वहीं इस बैठक में हेमंत बिस्वा सरमा, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, प्रमोद सावंत, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, देवेंद्र फडणवीस, बीरेन सिंह बसवराज बॉम्बे, जयराम ठाकुर मौजूद हैं।

दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ही पार्टी की राज्य इकाइयों में कुछ महत्वपूर्ण सांगठनिक नियुक्तियां की थी। इसके तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेश जीवी को कर्नाटक में संगठन का महासचिव बनाया। राजेश जीवी ने अरुण कुमार की जगह ली है। कुमार आरएसएस में लौट आए हैं। भाजपा की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे अजय जामवाल को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का क्षेत्रीय संगठन महासचिव नियुक्त किया गया।

Tags

Next Story