पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से की बात, इजराइल-हमास युद्ध के बीच मानवीय स्थिति पर व्यक्त की चिंता

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से की बात, इजराइल-हमास युद्ध के बीच मानवीय स्थिति पर व्यक्त की चिंता
X
PM Modi Taks UAE President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बातचीत की। पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi Taks UAE President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की। इस दौरान इजरायल-हमास युद्ध के बीच बढ़ती स्थिति और नागरिक जीवन के नुकसान पर चर्चा की। बातचीत में दोनों नेता हमास द्वारा इजराइल पर हमला शुरू करने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमत हुए। बता दें कि पिछले 7 अक्टूबर से दोनों पक्षों के बीच जंग चल रही है। अब तक इस जंग में हजारों लोग मारे जा जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूएई के राष्ट्रपति के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा पश्चिम एशिया की स्थिति पर मेरे भाई संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अच्छी बातचीत हुई। हम आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता साझा करते हैं। हम सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की जरूरत पर सहमत हैं और एक टिकाऊ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सभी के हित में है।

बता दें कि इससे पहले गाजा में हमास पर चल रहे हवाई हमले के बीच इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा एक जमीनी अभियान की शुरुआत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से आतंकी हमले पर बात की थी। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हुआ हमास का घातक हमला दुनिया के कई देशों की नजर में एक आतंकवादी हमला था। हमले और युद्ध से तबाह गजा वासियों को मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए जारी वैश्विक प्रयास जारी है।

भारत ने भेजी थी मानवीय सहायता

विदेश मंत्रालय के अनुसार, पिछले महीने की शुरुआत में फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत द्वारा भेजी गई मानवीय सहायता मिस्र पहुंची थी। मिस्र में भारतीय दूत अजीत गुप्ते ने फिलिस्तीन को आगे भेजने के लिए मिस्र के रेड क्रिसेंट को राहत सामग्री सौंपी थी। सूत्रों की मानें तो इजरायल और फिलिस्तीन के संबंध में भारत दो राष्ट्र समाधान के पक्ष में है। भारत का रुख है कि इजरायल के साथ मान्यता प्राप्त सीमा के तहत फिलिस्तीन एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हो और दोनों पक्षों में शांति कायम हो।

ये भी पढ़ें:- Delhi Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण पर सियासत तेज, AAP ने बीजेपी को घेरा, एलजी विनय सक्सेना ने बुलाई बैठक

Tags

Next Story