Telangana Election: 'लोगों ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा जो कहा वो किया...', तेलंगाना में PM Modi ने BJP के गिनाए काम

Telangana Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अंतिम चरण में है। बीजेपी ने प्रदेश में मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता प्रचार के लिए जुटे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने का वादा किया था, वह हुआ। हमने अपने सैनिक भाइयों के लिए 'वन रैंक वन पेंशन' का वादा किया था, वो हुआ। हमने 'राम मंदिर' का वादा किया था और वो हो रहा है।
जो वादा किया उसे पूरा किया-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने राष्ट्रीय राजनीति में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है। भाजपा जो भी वादा करती है, उसे पूरा करती है। हमने अनुच्छेद 370 खत्म करने का वादा किया था, वो हुआ। हमने 'तीन तलाक' ख़त्म करने का वादा किया था, वो हुआ। पीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' तेलंगाना राज्य के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़े वर्ग और दलितों की आकांक्षाओं का प्रतीक है।
#WATCH कामारेड्डी, तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है कि बीजेपी जो कहती है, उसे पूरा करती है। हमने वादा किया था कि हम तीन तलाक खत्म कर देंगे और हमने ऐसा किया। हमने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया जाएगा, महिलाओं के लिए आरक्षण दिया… pic.twitter.com/DrZoPNVwhB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
कांग्रेस और बीआरएस धोखेबाज हैं- PM
उन्होंने कहा कि हम एक विकसित, स्थिर और समृद्ध तेलंगाना के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी करने की गारंटी। आज पिछड़ा वर्ग के लोग उत्साहित हैं क्योंकि बीजेपी ने तेलंगाना में बीसी को सीएम बनाने का वादा किया है। कांग्रेस और बीआरएस ने न तो बीसी के लिए काम किया, न ही दलितों के लिए। वे धोखेबाज़ हैं और केवल झूठे वादे करते हैं। उन्होंने तेलंगाना को पिछड़ा वर्ग से पहला मुख्यमंत्री देने का वादा किया था, लेकिन जब समय आया तो केसीआर ने अपना वादा पूरा नहीं किया और कुर्सी अपने लिए हड़प ली। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा जबकि 3 दिसंबर को चुनाव का परिणाम घोषित होगा।
ये भी पढ़ें:- 'BRS के घोटालों का अंत नहीं', अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम केसीआर पर साधा निशाना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS