PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी तेलंगाना दौरे पर, 13,500 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

PM Modi Telangana Visit: विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक रैली के लिए चुनावी राज्य तेलंगाना का दौरा करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसी 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। वह महबूबनगर में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं।
पीएम ने ट्वीट कर बीआरएस और कांग्रेस पर बोला हमला
चुनावी राज्य तेलंगाना (Telangana) का दौरा करने से पहले पीएम मोदी ने एक्स के जरिये सत्ताधारी बीआरएस और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग बीआरएस (BRS) के कमजोर शासन से थक गए हैं और कांग्रेस के प्रति भी उनका अब विश्वास नहीं रहा है। पीएम ने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका लोगों की सेवा करने का कोई उद्देश्य नहीं है। साथ ही, ट्वीट कर कहा कि मैं 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करने के लिए कल, 1 अक्टूबर को महबूबनगर में जाने के लिए उत्सुक हूं।
इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री राष्ट्र को एक सड़क परियोजना भी समर्पित की है। एनएच-365 बीबी के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन को लगभग 2,460 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यह परियोजना हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का एक हिस्सा है और इसे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है। यह खम्मम जिले और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा देगा।
पीएम मोदी ने (PM Modi) 37 किलोमीटर लंबी जैकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन भी समर्पित की है। 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई है। ट्रेन सेवा तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट जिलों को कर्नाटक के रायचूर जिले से जोड़ेगी। पीएम मोदी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय की पांच नई इमारतों यानी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी उद्घाटन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS