Video: लाल मिर्च पर पीएम मोदी की ममता दीदी को टिप्स पर ट्रोलर्स ने कसे जोरदार कमेंट्स, एक ने कहा- अचार की रेसिपी

देशभर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने भी हिस्सा लिया। साथ ही बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (PM Modi) भी शामिल हुईं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बातचीत हुई और इस दौरान लाल मिर्च पर टिप्स देते हुए नजर आए। बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, पीएम मोदी ममता को बता रहे हैं लाल मिर्च से जुड़ी रेसिपी के बारे में। कार्यक्रम में ब्रेक के दौरान जब चाय पर पीएम और ममता बनर्जी के बीच चर्चा हुई।
दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो दूर से लिया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि मोदी ममता को लाल मिर्च के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं कि इसे पीसकर कैसे भरें। वीडियो में चीफ जस्टिस एनवी रमना भी दिख रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान फोटो में वह मुस्कुराते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद यूजर्स ने ट्रोल करते हुए लिखा कि.....
लाल मिर्च का आचार बनाने की विधि ममता दीदी को समझाते हुए मोदी जी...!!
— R Mundra (@RLMundra) May 1, 2022
🤔😜🤣
pic.twitter.com/0ObAgKMG6u
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बताया लाल मिर्च का पेस्ट कैसे बनाते है
— Shatan singh Sisodiya (@SisodiyaShatan) May 1, 2022
ममता बनर्जी बड़े ध्यान से सुन रही है 🤭
अब मोदी जी भी न ...पता नही क्या क्या करवाएंगे इससे @RastrahitSarvopari1 pic.twitter.com/CPVLWUdP5s
Hari मिर्च को लाल मिर्च खिला रहे है मोदी जी । https://t.co/gI2LKMq7sy
— kamal wadhwani (@wadhwani2000) May 1, 2022
दीदी कब लाल मिर्च से भजिया तल देगी
— Amit Basak - আমি ও রাহুল - मै भी राहुल (@BasakDawn) May 1, 2022
मोदी जी को पता भी न चलेगा 😂🤣 https://t.co/4ndfnNSkpI
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS