Vande Bharat Express: पीएम मोदी देश को देंगे 9 वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, जानें किन रूटों पर दौड़ेंगी

PM Modi To Flag Off 9 Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Trains) की सौगात देश को देने वाले हैं। कई राज्यों को एक साथ वंदे भारत का तोहफा मिलेगा। बता दें कि इस समय देश के 25 रेलवे रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। अब रविवार यानी 24 सितंबर से देश के 34 रूट पर वंदे भारत का संचालन शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
इन रूटों पर चलेंगी
रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) जिन 9 रूटों पर वंदे एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं उनमें रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवेली-चेन्नई, राउरकेला- पुरी, उदयपुर-जयपुर, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, जामनगर-अहमदाबाद और हैदराबाद-बेंगलुरु शामिल हैं।
तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की बात करें तो पहली ट्रेन तिरुनेलवेली जंक्शन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे के आसपास चेन्नई पहुंचेगी। पुरी-राउरकेला रूट पर ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पीएम मोदी रवाना करेंगे।
इस बीच, बेंगलुरु और हैदराबाद वंदे भारत ट्रेन दो तकनीकी शहरों को जोड़ेगी और 610 किमी की दूरी 8.5 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन राज्य के तटीय जिलों को इसके पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ेगी। विजयवाड़ा-चेन्नई के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें तो यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 6 घंटे 40 मिनट में तय करेगी।
पीएम मोदी ने पहली वंदे भारत ट्रेन को कब किया था रवाना
प्रधानमंत्री ने 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी (Varanasi) के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बना ट्रेन सेट 'मेक-इन-इंडिया' (Make In India) पहल का प्रतीक है और भारत की कला को भी दिखाता है। भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की मेड-इन-इंडिया स्थिति पर जोर देने के लिए जनवरी 2019 में इसके नाम में बदलाव करके वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS