Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 11 राज्यों को मिली सौगात

Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 11 राज्यों को मिली सौगात
X
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। गुजरात से लेकर बिहार तक, केरल से लेकर तमिलनाडु तक यह वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

Vande Bharat Express: देश को आज यानी रविवार को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Trains) की सौगात मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऐसा पहली बार है जब देश को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस मिली हैं। वंदे भारत ट्रेनों के लॉन्च से जिन राज्यों को फायदा पहुंचेगा उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। इनको अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा।

इन रूटों पर दौड़ेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी ने (PM Modi) जिन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शामिल हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें अपने रूट में सबसे तेज ट्रेनें होंगी और यात्रियों के लिए काफी समय बचाने में मदद करेंगी।

देश भर में महत्वपूर्ण धार्मिक जगहों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के हिसाब से राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। इसके अलावा विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा के रास्ते चलेगी और तिरूपति तीर्थयात्रा केंद्र को बेहतर कनेक्टिविटी देगी। 24 सितंबर से देश के 34 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ना शुरू कर देंगी।

पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन करते हुए कहा कि आज शुरू की जा रही 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा और साथ ही पूरे भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।। 25 वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, अब उनमें नौ और ट्रेनें जोड़ी जाएंगी। वंदे भारत ट्रेनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। 1,11,00,000 से अधिक यात्री पहले ही उन पर यात्रा कर चुके हैं। हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं। इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। आजादी के अमृत काल में जो भी स्टेशन विकसित होंगे। 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद देंगे।

व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को होगा फायदा

9 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की शुरुआत से देश में रेल सेवा के नेटवर्क का और विस्तार होगा। विश्व स्तरीय सुविधाओं और काफी सुरक्षित तकनीक से लैस ये एक्सप्रेस आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। यह सभी के समय में भी बचाव करेगी और आरामदायक सेवा भी प्रदान करेगी।

Tags

Next Story