पीएम मोदी आज बिहार को 14,258 करोड़ रुपये की सौगात देंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार को 14,258 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। आज पीएम मोदी बिहार में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी आज बिहार की जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें 3 महासेतु समेत कई सड़कें और फोर लेन रोड शामिल हैं।
प्रधानमंत्री गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु के समानांतर और फुलौत के 4 लेन पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 4 सड़कों की भी सौगात बिहार को मिलेगी, जिसमें आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर आदि शामिल है। पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया जिले के नेशनल हाइवे एनएच-131ए का शिलान्यास करेंगे। 2300 करोड़ की लागत से 49 किलोमीटर लंबी एनएच-131ए के बनने से पूर्णिया, कटिहार से झारखंड और बंगाल की दूरी कम हो जाएगी।
इसके अलावा नेशनल हाइवे-31 के 47.23 किलोमीटर लंबी सड़क बख्तियारपुर-रजौली खंड, 2288 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया चार लेन सड़क, 1,149.55 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे-31 के 47.23 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण, 13.5 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे-131जी के पटना रिंग रोड परियोजना में 39 किमी लंबी रामनगर-कन्हौली सड़क का 6 लेन चौड़ीकरण का काम भी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS