NDA Meeting: एनडीए सांसदों के साथ PM Modi की बैठक, लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी दल जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज से 10 अगस्त के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के समूहों के साथ बैठक करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले बीते मंगलवार को भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक की थी, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के लिए एनडीए सांसदों के 10 समूह बनाए गए।
इस बैठक में ये नेता भी रहेंगे मौजूद
इन समूहों का गठन एनडीए घटकों के चुनावी प्रयासों में अधिक तालमेल लाने के प्रयासों के तहत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 6 बजे महाराष्ट्र सदन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और बृज क्षेत्र के एनडीए सांसदों (NDA MPs) के समूहों के साथ क्लस्टर-1 बैठक करने वाले हैं। इस मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के एनडीए सांसदों के समूहों के साथ क्लस्टर-2 की बैठकें आज शाम 7 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में तय हैं। इस बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसदों के दस ग्रुप बनाए गए हैं। पीएम मोदी को हर एक समूह की बैठक की अध्यक्षता करनी है। पहले दिन की बैठक में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे।
भाजपा एनडीए की 25वीं वर्षगांठ मनाएगी
भाजपा एनडीए की 25वीं वर्षगांठ भी मनाएगी। भूपेन्द्र यादव, सर्बानंद सोनोवाल, तरूण चुघ और ऋतुराज समेत चार नेताओं को एनडीए कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है। अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद पटेल और वी मुरलीधरन समेत चार नेता भी इनकी सहायता करेंगे। संसद के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश (UP) जैसे विभिन्न राज्य भवनों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विपक्ष के एकजुट होने के साथ, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 18 जुलाई को एक मेगा बैठक की। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के तहत 38 दल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS