पीएम मोदी आज करेंगे ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन, जानिए इसका उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सरदारधाम (Sardardham) द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (Global Patidar Business Summit- जीपीबीएस) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री समिट (GPBS) का उद्घाटन करेंगे।
शिखर सम्मेलन सूरत में हो रहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, शिखर सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता और मूल्य निर्माण को प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, सरदारधाम पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए 'मिशन 2026' के तहत जीपीबीएस का आयोजन कर रहा है।
PM Modi to inaugurate Global Patidar Business Summit today
— ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/aJSGdRdv7J#PMModi #GlobalPatidarBusinessSummit #Gujarat #GPBS pic.twitter.com/HV1RmJvcEc
शिखर सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे, और वर्तमान शिखर सम्मेलन अब सूरत में हो रहा है। जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय आत्मानिर्भर समुदाय से आत्मानिर्भर गुजरात और भारत है।
पीएमओ के अनुसार, शिखर सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय के भीतर छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना है। नए उद्यमियों का पोषण और समर्थन करना और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान करना है।
29 अप्रैल से 1 मई 2022 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में सरकारी औद्योगिक नीति, एमएसएमई, स्टार्ट-अप और इनोवेश्न के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS