कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया था तैयारियों का जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International airport) का उद्घाटन कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को कुशीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर की तैयारियों का जायजा लिया और कहा था कि ये हवाईअड्डा भगवान बुद्ध की शांति का संदेश दुनिया में फैलाएगा।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Kushinagar International Airport. pic.twitter.com/jpwujBQNNK
— ANI (@ANI) October 20, 2021
यहां दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि दुनिया यहां से विकास की रफ्तार पकड़ लेगी। इस एयरपोर्ट से विदेशी और घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। बुद्ध ने इस धरती से दुनिया को दिया करुणा और दोस्ती का संदेश यहीं से दिया था और अब कुशीनगर से उड़ान भी दुनिया को यही संदेश देने जा रही है। हवाई अड्डे का निर्माण 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।
पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी बताती है कि यह उत्तर प्रदेश और बिहार के आस-पास के जिलों में लोगों की मदद करेगा। इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। हवाईअड्डा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के 'महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा देगा और दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने का प्रयास होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS