पीएम मोदी आज करेंगे सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन, इस मंदिर की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी एक तरफ जहां नवनिर्मित अहिल्याबाई होलकर मंदिर का उद्घाटन करेंगे, वहीं श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन कार्यक्रम है। वर्चुअली आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। वे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सोमनाथ 'समुद्र दर्शन' पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनकृत अहिल्याबाई होलकर मंदिर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
बता दें कि अहिल्याबाई होलकर मंदिर को पुराने सोमनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसके नवीनीकरण पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। वहीं 47 करोड़ करोड़ की लागत से करीब एक किलोमीटर लंबा 'समुद्र दर्शन' पैदल पथ का निर्माण हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS