I2U2 Summit: पीएम मोदी आज डिजिटल माध्यम से आई2यू2 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, ये नेता भी होंगे शामिल

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) आज चार देशों के समूह 'आई2यू2' समिट (I2U2 Summit) की डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाली पहली बैठक (Meeting) में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने ये जानकारी दी है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, संयुक्त अरब अमीरात (UAE- यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आई2यू2' शिखर सम्मेलन की शुरुआत आज शाम लगभग 4 चार बजे होने की संभावना है।
बता दें कि बीते मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस बैठक में समूह के नेता आई2यू2 (I2U2) ढांचे के तहत संभावित संयुक्त परियोजनाओं और अपने क्षेत्र एवं उससे आगे कारोबार तथा निवेश (business and investment) में आर्थिक गठजोड़ को मजबूत बनाने समेत आपसी हितों से जुड़े अन्य क्षेत्रों में सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे। इसके अलावा कहा था कि ये परियोजनाएं आर्थिक सहयोग के लिये मॉडल के रूप में काम कर सकती हैं और हमारे कारोबारियों (businessmen) एवं कामगारों के लिए अवसर पेश करेंगी।
PM Modi to participate in first virtual Leaders' Summit of I2U2 today
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/uFNuybglYw#I2U2 #I2U2Summit #PMModi pic.twitter.com/CSuqlZQhvP
हर एक देश सहयोग के संभावित क्षेत्रों को लेकर नियमित रूप से शेरपा-स्तरीय चर्चा करते रहे हैं
विदेश मंत्रालय (EAM) के बयान के मुताबिक, आई2यू2 शिखर सम्मेलन की संकल्पना साल 2021 में 18 अक्टूबर को 4 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पेश की गई थी। इसमें से हर एक देश सहयोग के संभावित क्षेत्रों को लेकर नियमित रूप से शेरपा-स्तरीय चर्चा करते रहे हैं। आई2यू2 तात्पर्य भारत (India), अमेरिका, इजराइल और यूएई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS