'कोई अपमान मुझे मजबूर नहीं कर सकता', PM Modi से बातचीत के बाद बोले उपराष्ट्रपति धनखड़, राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दिया बड़ा बयान

कोई अपमान मुझे मजबूर नहीं कर सकता, PM Modi से बातचीत के बाद बोले उपराष्ट्रपति धनखड़, राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दिया बड़ा बयान
X
Jagdeep Dhankhar Mimicry Case: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री कर मजाक उड़ाया है। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर उनसे बात की है। पीएम मोदी ने इस संसद परिसर में इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी निराशाजनक बताया है।

Jagdeep Dhankhar Mimicry: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री कर मजाक उड़ाया है। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर उनसे बात की है। इसकी जानकारी उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। धनखड़ ने आगे लिखा कि मैंने प्रधान मंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं। मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी दुख जताया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर की गई मिमिक्री को निराशाजनक बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, जिसे देखकर मुझे निराशा हुई। उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा रही है, जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने धनखड़ से की मुलाकात

इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। उन्होंने संसद परिसर में सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान और अपमान करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार के बारे में अपनी गहरी चिंताओं और पीड़ा से अवगत कराया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि निलंबित सांसदों ने बीते दिन मंगलवार को संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की मिमिक्री की थी। इस दौरान मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए। इसका वीडियो बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी है। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई। वीडियो पर आपत्ति जताते हुए राज्य सभा के सभापति उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को संबोधित करते हुए अपनी बात रखते हुए कहा गिरावट की कोई हद नहीं है। आपकी पार्टी के एक बड़े नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। वो आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं। मैं तो यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी, कुछ जगह तो बख़्शो। अब इस मामले पर पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति से फोन पर बात कर दुख जताया है।

गिरफ्तारी की भी है संभावना?

बता दें कि संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Parliament Winter Session: आपराधिक कानून संशोधन से जुड़े तीन बिल लोकसभा में पेश, IPC और CrPC की जगह लेंगे

Tags

Next Story