मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, इन 22 परियोजनाओं समेत टर्मिनल भवन का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 4 जनवरी को मणिपुर (Manipur) और त्रिपुरा (Tripura) का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इंफाल में 4 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं समेत टर्मिनल भवन का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लेकिन अभी तक इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
पीएम मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। आपको जानकारी दे दें कि मणिपुर में 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अभी पीएम विधानसभा वाली राज्यों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी उसी दिन त्रिपुरा के अगरतला का दौरा करने के बाद 4 जनवरी को मणिपुर का दौरा करेंगे।
यह पीएम मोदी की पहली चुनावी यात्रा होगी। मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में पीएम मोदी के दौरे की तैयारी चल रही हैं।जहां उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जबकि दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही दिल्ली से दो जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं इसके अलावा जेपी नड्डा भी पिछले तीन महीनों के दौरान चार बार मणिपुर जा चुके हैं और जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS