Coronavirus: आरबीआई की घोषणाओं पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छोटे व्यवसायियों से लेकर किसानों तक को मिलेगी मदद

कोरोना वायरस के चलते देश में खड़े हुए आर्थिक संकट को लेकर शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कई बड़ी घोषणाएं की। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस घोषणा से छोटे व्यवसायियों देश के किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी।
आरबीआई की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जो घोषणा की है। उससे नगदी और ऋण आपूर्ति में सुधार आएगा। वहीं इस घोषणा के चलते देश के छोटे व्यवसायियों, देश के छोटे व्यापारियों, किसानों और गरीब लोगों को मदद मिलेगी। वही डब्ल्यूएमए की समय सीमा बढ़ाकर भी राज्यों को मदद मिल जाएगी।
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों से कहा है कि अगर जरूरतमंद लोगों को लोन चाहिए तो वह लोन दे सकते हैं वहीं वित्तीय संस्थाओं के लिए भी 50000 करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है ताकि इन संस्थानों को मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है नई करेंसी को भी बाजारों में लाया गया है। बैंक ने एक बार फिर रिवर्स रेपो रेट को में कटौती की है। यह कटौती इस बार भी .25 फ़ीसदी की की है। भारत के लिए आईएमएफ का जीडीपी वृद्धि अनुमान 1.9 प्रतिशत है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई लगातार विकसित होती स्थिति की निगरानी करेगा। महामारी के नतीजों से निपटने के लिए अपने सभी उपकरणों का उपयोग करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS