दिल्ली में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का PM मोदी ने किया अनावरण, बोले- उनका और मेरा जीवन रेल की पटरी से जुड़ा रहा

दिल्ली में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का PM मोदी ने किया अनावरण, बोले- उनका और मेरा जीवन रेल की पटरी से जुड़ा रहा
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के सामने दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके योगदान को याद किया। पढ़िए पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM Modi) ने आज यानी की 25 सितंबर को दिल्ली के बीजेपी दफ्तर के सामने बने पार्क में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा (Deendayal Upadhyay Statue) का अनावरण किया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) समेत बीजेपी (BJP) के अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने पंडित दीनदयाल के योगदान और उनकी कल्याणकारी योजनाओं को भी याद किया।

दीनदयाल जी के विचारों को लेकर हम जी रहे हैं: PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है। "मुझे हमेशा एक बात का गर्व होता है कि जिस दीनदयाल जी के विचारों को लेकर हम जी रहे हैं, मेरे लिए वो बहुत महान व्यक्तित्व हैं, उनके चरणों में बैठने का सौभाग्य मिलना, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।"


प्रधानमंत्री कहा, "कभी-कभी लगता है कि उनका जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ था और मेरा भी जीवन रेल की पटरी से जुड़ा रहा है। मैं सुबह उस पवित्र स्थान से आज यहां सीधा आया हूं। मुझे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। ये कितना अद्भुत सुखद सहयोग है। इस पार्क के सामने ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है।"

प्रतिमा बनेगी मानव दर्शक की प्रेरणा

पीएम ने कहा, "ये प्रतिमा दीनदयाल जी द्वारा दिए गए एकात्म मानव दर्शन की प्रेरणा बनेगी। ये प्रतीमा हमें हमारे अंत्योदय के संकल्प की याद बार-बार दिलाती रहेगी। ये प्रतिमा इस बात की भी प्रतीक बनेगी कि हमें देश में राजनीतिक सुचिता को हमेशा जीवंत बनाए रखना है। मैं इस अवसर पर उनके चरणों में नमन करता हूं।"

मथुरा में हुआ था दीनदयाल उपाध्याय का जन्म

बता दें कि साल 1916 में यूपी के मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ था। आज उनकी जयंती है। दीनदयाल उपाध्याय आरएसएस के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। भारतीय जनता पार्टी भी आएसएस की विचार धाराओं पर चलने वाली पार्टी है। इसलिए दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने उनकी प्रमिता अनावारण किया है। पीएम मोदी ने इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में रैली की। दोनों राज्यों में रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल के प्रतिमा पर जाकर नमन किया।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan : कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले- लोगों ने कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया

Tags

Next Story