PM Modi US Visit: जीई एरोस्पेस ने HAL से की डील, अब भारत में ही होगा लड़ाकू विमान के इंजन का उत्पादन

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लगातार कोशिश कर रहे हैं। पीएम की अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत के लिए यह बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकी कंपनी जीई एरोस्पेस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ लड़ाकू विमानों के इंजन को भारत में ही उत्पादन के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, जीई एरोस्पेस ने भारत के साथ 22 जून को समझौता किए है। इस समझौते में भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान से साथ ही एमके-2 यानी तेजस के जेट इंजन के लिए समझौता किया गया है। भारत के बीच यह समझौता काफी अहम माना जा रहा है।
जी एरोस्पेस ने डील के दौरान कही ये बात
अमेरिकी कंपनी ने भारत से डील के दौरान अपने बयान में कहा है कि इस समझौते में जीई एरोस्पेस (GE Aerospace) के एफ 414 इंजन के भारत में उत्पादन में शामिल है। इसके साथ ही कहा कि जीई एरोस्पेस अमेरिकी सरकार के साथ इस उद्देश्य के लिए निर्यात प्राधिकार प्राप्त करने के लिए काम अपने स्तर से जारी रखेगा। साथ ही भारत के साथ यह डील बहुत मायनों में अहम होने वाली है। वहीं, अमेरिकी कंपनी भारत के साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकती है।
Also read:- पीएम मोदी और Joe Biden की PC में पूछे जाएंगे दो सवाल, Congress नाराज
वहीं, उन्होंने बताया कि एचएएल के साथ समझौता ज्ञापन को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही जीई एरोस्पेस (GE Aerospace) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जीई के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर (H. Lawrence Culp Jr.) ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है। भारत और एचएएल के साथ हमारे दीर्घकालिक गठजोड़ (Long Term Alliance) के कारण यह सब संभव हो पाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS