PM Modi in Uttarakhad: पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में की पूजा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi in Uttarakhad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा की। वह सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव भी जाएंगे। इतना ही नहीं, पीएम लगभग 4200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
#WATCH | Pithoragarh, Uttarakhand: PM Narendra Modi performs pooja at Parvati Kund.
— ANI (@ANI) October 12, 2023
PM Modi will also visit Gunji village to interact with local people, along with the Army, ITBP and BRO. pic.twitter.com/BPLv8eql5I
पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे को लेकर जताई खुशी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए, मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। यहां गुंजी गांव में लोगों से बातचीत करने का भी मौका मिलेगा। इस दौरे के दौरान हम आध्यात्मिक महत्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम के दर्शन और पूजा का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दोपहर के आसपास, पीएम मोदी के अल्मोडा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचने की उम्मीद है, जो लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और अपने पत्थर के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। पीएम मोदी ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होने की उम्मीद है उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल शामिल होंगे। सरकार प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करते हुए 9 जिलों में ब्लॉक विकास कार्यालयों (BDO) के लिए 15 नए भवनों का भी अनावरण करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS