महारानी लक्ष्मी बाई जयंती: झांसी में शुरू हुआ 3 दिन का राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व, पीएम मोदी करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jharsi) में महारानी लक्ष्मीबाई की जंयती (Maharani Laxmibai's birth anniversary) को लेकर जलसा शुरू हो गया है। वहीं 17 से 19 नवंबर तक दिन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व और सेना की शस्त्र प्रदर्शनी का भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने भारत की आजादी के बाद ये बहुत दुखद रहा कि महिलाओं ने राष्ट्र के लिए अहम भूमिका निभाने में कोई काम नहीं दिया गया है। लेकिन जब पीएम मोदी की सरकार सत्ता में आई तो सेना में उनका योगदान बढ़ा है।
झांसी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब में गृह मंत्री था, मैं सभी राज्यों के लिए एक अधिसूचना जारी की थी कि 33 फीसदी महिलाओं को पुलिस फोर्स में आरक्षण मिला चाहिए और मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कई राज्यों में पुलिस फोर्स में महिलाओं प्रतिनिधित्व बढ़ा है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में सेना के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।
पीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी 600 मेगावाट के सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखी जाएगी और झांसी में अटल एकता पार्टी का उद्घाटन किया जाएगा। पीएमओ ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को यूपी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 6,250 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पानी की कमी की समस्या को कम करने और किसानों को बहुत जरूरी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री महोबा में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS