PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर जाएंगे, इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में आगामी कुछ माह में चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज राजस्थान के दौरे पर जाने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी चुनावी राज्य राजस्थान में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राज्य को समर्पित करेंगे। साथ ही, कई मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान राजस्थान के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम सीकर में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। किसानों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान देने के लिए पीएमकेएसके बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड, जो यूरिया की एक नई किस्म है और सल्फर से युक्त है को भी लॉन्च करेंगे। सल्फर युक्त यूरिया के इस्तेमाल से मिट्टी में सल्फर की कमी भी नहीं होगी। यह यूरिया फसल की अच्छी पैदावार के लिए भी काफी लाभदायक है।
इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान मोदी डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के लिए ओपन नेटवर्क पर 1,500 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) की ऑनबोर्डिंग का भी शुभारंभ करेंगे। ओएनडीसी डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन तक सीधी पहुंच के साथ एफपीओ को मजबूत बनाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स के विकास को भी काफी सशक्त करता है।
Also Read: Rajasthan: बीकानेर में PM Modi का कांग्रेस पर हमला, बोले- Congress का मतलब है लूट की दुकान
कई मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपये की 14वीं किस्त भी जारी करेंगे। साथ ही, आज चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों (Mediacal College) का उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं, बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS