India-Russia Summit: इस वर्ष नहीं होगा भारत-रूस शिखर सम्मेलन, जानें कारण

इस साल भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन होने की संभावना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की यात्रा साल की आखिरी विदेश यात्रा थी। इसलिए माना जा रहा है कि पीएम मोदी रूस की यात्रा करने की संभावना नहीं है।
हालांकि, अमेरिका की ब्लूमबर्ग न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी के कारण वार्षिक शिखर वार्ता नहीं करेंगे। वही, सितंबर के महीने में पीएम मोदी उज्बेकिस्तान में हुए शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक वार्ता कर चुके हैं। पीएम मोदी और पुतिन के बीच 2022 में यूक्रेन युद्ध सहित अन्य मुद्दों पर कई बार फोन पर भी बात हो चुकी है।
दूसरी ओर ब्लूमबर्ग न्यूज ने एक रूसी अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि उज्बेकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने पहले ही पुतिन को वार्ता संभव नहीं होने की जानकारी दे दी थी।
पिछली बार भारत और रूस के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आयोजित किया गया था। जिसमें व्यक्तिगत रूप से व्लादिमीर पुतिन ने भाग लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन ने 2021 में मंत्रिस्तरीय वार्ता आयोजित कर असॉल्ट राइफल AK-203 की खरीद के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे।
गौरतलब है कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नवंबर को मास्को का दौरा किया। जहां विदेश मंत्री जयशंकर ने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न होने वाली परेशानियों पर चिंता भी जताई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS