Vande Bharat: PM मोदी 12 अप्रैल को दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे झंडी, जानें रूट और किराया

Vande Bharat: पीएम मोदी 12 अप्रैल को दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस में ट्रेन कल आमंत्रित लोग ही सफर कर पाएंगे। वहीं, 13 अप्रैल से इस ट्रेन में सामान्य लोग भी सफर कर सकते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से चलकर गुरुग्राम के रास्ते होते हुए जयपुर के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल रूप में किया जाएगा। दिल्ली से चलकर जयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ठहराव गुरुग्राम होगा। बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के बाद ये जयपुर से शुरू होगी। इसके बाद अलवर और गुरुग्राम के रास्ते होते हुए दिल्ली प्रस्थान करेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, किराया और टाइम टेबल सोमवार को अधिकारिक रूप से किया जाएगा। रेलवे अधिकारी से मिली सूचना के मुताबिक यह ट्रेन जयपुर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होने वाली है। जिसके बाद शाम 4:30 बजे दिल्ली में पहुंचेगी। इसके साथ ही यह ट्रेन फिर शाम 6:10 बजे चलेगी, जो रात 10:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जानें दिल्ली से जयपुर का किराया
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में राजस्थानी भोजन खाने के लिए मिलेंगा। यात्रियों के इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा। वहीं, वंदे भारत की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान यह है कि करीब 800 रुपये के आस-पास इसका किराया हो सकता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा के रफतार से चलती है। इसे सर्वप्रथम 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना किया गया था। भारत में अब तक 13 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। राजस्थान में शुरू होने के बाद यह देश का 14 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS