पीएम मोदी 18 जून को करेंगे कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च, जानें इससे जुड़ी अन्य अहम जानकारियां

महामारी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोरोना योद्धाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रही हैं। 18 जून सुबह 11 बजे पीएम एक कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स (Customized Crash Course) प्रोग्राम लॉन्च करेंगे। जो कि फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) के लिए होगा।
एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुभारंभ करेंगे। इस प्रोग्राम को 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केंद्रों पर शुरू किया जाएगा। पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी के अलावा इस प्रोग्राम में कौशल विकास मंत्री भी मौजूद होंगे। ये प्रोग्राम कोरोना योद्धाओं को 6 कस्टमाइज्ड जॉब के लिए तैयार किया गया है।
Prime Minister Narendra Modi will launch 'Customized Crash Course programme for COVID19 frontline workers' on 18th June at 11 am via video conferencing. The launch will commence the programme in 111 training centres spread over 26 states: PMO pic.twitter.com/zf0WsXld9b
— ANI (@ANI) June 17, 2021
पीएमओ ने एक बयान में कहा कि कोविड योद्धाओं को 6 कस्टमाइज्ड जॉब में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे कि होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट जैसे प्रोग्राम को जोड़ा गया है।
दिल्ली सरकार दे रही 5000 लोगों को मेडिकल असिस्टेंट बनने का मौका
वहीं दूसरी तरफ बीते बुधवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी कोरोना महामारी से लड़ने के बाद तीसरी लहर की योजना बनाते हुए मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए 12वीं पास योग्यता चाहिए होगी। दिल्ली में कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट या मेडिकल असिस्टेंट के के 5 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है, जो 17 जून से शुरू हो चुकी है। सीएम केजरीवाल नेलाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी। भर्ती पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS