28 जुलाई को PM Modi जाएंगे राजस्थान, नागौर से किसानों को देंगे ये सौगात, 9 महीने में 8वां दौरा

28 जुलाई को PM Modi जाएंगे राजस्थान, नागौर से किसानों को देंगे ये सौगात, 9 महीने में 8वां दौरा
X
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले (PM Nagaur Visit) में जाएंगे। पीएम मोदी का 9 महीने में ये राजस्थान (Rajasthan) का 8वां दौरा होगा।

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले (PM Nagaur Visit) में जाएंगे। पीएम मोदी का 9 महीने में ये राजस्थान (Rajasthan) का 8वां दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) नागौर जिले के खरनाल जाएंगे। यहां से पीएम लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की किस्त भी रिलीज करेंगे। बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) को लेकर पीएम मोदी का ये दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी पीएम 8 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर गए थे।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan: बीकानेर में PM Modi का कांग्रेस पर हमला, बोले- Congress का मतलब है लूट की दुकान

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी जाट बहुल नागौर में सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम पीएम मोदी राजस्थान के लोक देवता वीर तेजाजी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करके भी जाटों में संदेश भी देंगे। वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान (Rajasthan) में 24,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत 8 जुलाई को की थी, जिसमें राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar-Jamnagar Expressway) का नव विकसित 500 किलोमीटर का खंड भी शामिल था।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान। पीएम मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर (Naurangdesar) में एक जनसभा को भी संबोधित किया था। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का मतलब लूट की दुकान… झूठ का बाजार, जो भी बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, उसमें झूठ के सिवा कुछ नहीं। कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन चार साल में कोई कर्ज माफ नहीं हुआ।

Tags

Next Story