PM Modi हाथ में शराब का ग्लास लेकर असहज दिखे, Video में देखिये आगे क्या हुआ...

PM Modi Wine Video: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का फ्रांस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सभी लोग वाइन पीने के लिए चीयर्स कर रहे थे, तो पीएम मोदी ने भी हाथ में वाइन की ग्लास ली, लेकिन उन्हें काफी असहज महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने वाइन के ग्लास को वापस टेबल पर रख दिया। मौके पर उपस्थित सभी लोग वाइन पीने लगे, लेकिन पीएम मोदी ने भरी महफिल में होने के बाद भी वाइन नहीं पी और अपनी डायरी उठाकर वहां से पीछे हट गए। पीएम मोदी के इस कदम से भारतीय उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। अब यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, तो यूजर्स पीएम मोदी की जमकर सराहना कर रहे हैं।
यहां पढ़ें यूजर्स की रोचक प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय इसे देख कितना गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा यूजर्स की टिप्पणी से लगा सकते हैं। इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद कुमार विंद नाम के ट्विटर यूजर्स ने कहा कि ये वो प्रधानमंत्री मोदी हैं, जो लोगों को खुश करने से ज्यादा देश और देश की संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं। पीएम मोदी कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं, यह इस बात का सबूत है। नीतू पांडे नाम की यूजर्स ने लिखा 'माई प्राइड माइ पीएम'। वहीं, ब्लू स्टार नाम के एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न पिए तो न ही पीएं। इसके अलावा एस कुमार नाम के यूजर्स ने लिखा कि मोदी जी अपने सिद्धांत के पक्के हैं।
This man is a living book. So much to learn. https://t.co/gJrY01aPtv
— ulti_khopdi (@Sharad_Pal23) July 18, 2023
'CM मान होते तो गटक जाते ग्लास'
पीएम की तारीफ के साथ यूजर्स विपक्ष पर जोरदार तंज भी कस रहे हैं। राजेंद्र रावत नाम के एक यूजर्स ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की खिंचाई करते हुए कहा कि कहा कि अभी पीएम मोदी के जगह भगवंत मान होते तो सभी के ग्लास छीनकर एक बार में गटक जाते। सोशल मीडिया यूजर्स के टिप्पणी से आप समझ पा रहे होंगे कि पीएम के इस कारनामे की कितनी तारीफ हो रही है। यूजर्स वीडियो को देख गर्व के साथ इसे शेयर कर रहे हैं और पीएम की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने Emmanuel Macron को दिया सितार, ब्रिगिट मैक्रों को दी साड़ी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS