PM मोदी ने देशवाशियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ सेलिब्रेट करेंगे त्यौहार

दिवाली (Diwali) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का दौरा करेंगे। जहां वे राजौरी जिले के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। हालांकि, अंतिम समय में प्रधानमंत्री के जवानों के साथ दिवाली मनाने का स्थान भी बदला जा सकता है।
कयास लगाए जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके का दौरा कर सकते हैं, क्योंकि यहां सेना के कई जवान शहीद हो चुके हैं। वही इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों की दिवाली बधाई दी। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा दिवाली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि दीपों का यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।
दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021
Wishing everyone a very Happy Diwali.
गौरतलब है कि जब से नरेंद्र मोदी ने 2014 से प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है, वह हमेशा सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने के लिए देश की कुछ सीमाओं का दौरा करते रहे हैं। ऐसे अवसर पर जवानों से मुलाकात कर मोदी उनके साथ वक्त बिताते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। बता दे 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर सियाचिन में तैनात जवानों के साथ पहली दिवाली मनाई थी। जिसके बाद 2015 में PM मोदी ने पंजाब में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
यहां वह 1965 में हुई लड़ाई के युद्ध स्मारक के दर्शन करने भी आए थे। 2016 में उन्होंने ने उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर माना में तैनात भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के जवानों के साथ दिवाली मनाई। 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात जवानों के साथ खुशी का त्योहार मनाया।
इसी तरह 2018 में भी पीएम मोदी ने उत्तराखंड में चीनी सीमा पर तैनात सेना के जवानों और आईटीबीपी (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। वही 2019 में पीएम मोदी ने एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई। पीएम मोदी एलओसी पर तैनात जवानों से मिलने राजौरी पहुंचे थे। पिछली साल कोरोना महामारी के बीच 2020 में उन्होंने जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS