पीएम मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिसन को दी बधाई, कोरोना महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर की चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिसन को जीत पर बधाई दी है। पीएम ने जो बाइडन से फोन पर बात की और भारत अमेरिकी संबंधों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमने साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा की। उम्मीद है कि आने वाले भविष्य में इसका अच्छा संकेत मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव के विजेता जो बिडेन से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, रणनीतिक रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चर्चा की।
Spoke to US President-elect @JoeBiden on phone to congratulate him. We reiterated our firm commitment to the Indo-US strategic partnership and discussed our shared priorities and concerns - Covid-19 pandemic, climate change, and cooperation in the Indo-Pacific Region.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2020
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताएं कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन, और सहयोग पर केंद्रित है। वहीं पीएम ने अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत गर्व और प्रेरणा का विषय है। जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए ताकत का एक माध्यम बनेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि 1970 के दशक में सीनेटर के रूप में बाइडन ने भारत-अमेरिका संबंधों के एक मजबूत प्रस्तावक के रूप में काम किया था और उन्होंने 2008 में द्विपक्षीय असैन्य परमाणु समझौते के लिए सीनेट की मंजूरी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में भारत के साथ उनका संबंध आने वाले भविष्य में दिखाई देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS