बठिंडा एयरपोर्ट से पंजाब सीएम चन्नी को पीएम मोदी का मैसेज, बोले- धन्यवाद जो मैं जिंदा लौट पाया

बठिंडा एयरपोर्ट से पंजाब सीएम चन्नी को पीएम मोदी का मैसेज, बोले- धन्यवाद जो मैं जिंदा लौट पाया
X
फिरोजपुर में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के रद्द होने के बाद काफिला बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचा। जहां पीएम मोदी ने राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को संदेश भेजा है।

फिरोजपुर (Firozpur) में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की रैली के रद्द होने के बाद काफिला बठिंडा एयरपोर्ट (Bathinda Airport) पहुंचा। जहां पीएम मोदी ने राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को संदेश भेजा है। एएनआई के हवाले से पीएम मोदी ने कहा कि अपने सीएम से थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट से जिंदा वापस लौट आया।

गृह मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज सुबह पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे। जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। लेकिन खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते पीएम सड़क मार्ग से रवाना हो गए। गृह मंत्रालय ने कहा कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े।

हुसैनीवाला (Hussainiwala) में राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा।तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक किया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला कम से कम 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक कही जा रही है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है तो वहीं इसके बाद रास्ते से ही पीएम का काफिला बठिंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को संदेश भेजा।

Tags

Next Story