PM Modi की मां हीराबेन की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में जारी किया हेल्थ बुलेटिन

पीएम मोदी की मां हीराबेन की बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा की है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीराबेन को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है। अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हीराबेन की हालत स्थिर है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पीएम मोदी की मां की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
पीएम मोदी के छोटे भाई भी हुए थे कार दुर्घटना में घायल
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। जब उनकी मर्सिडीज बेंज कार कर्नाटक के मैसूरु के पास एक डिवाइडर से टकरा गई। प्रह्लाद मोदी कोउनके परिवार सहित जेएसएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परिवार को कुछ चोटें आई थीं। फिलहाल, सभी सुरक्षित हैं।
गुजरात चुनाव के दौरान मां से की थी मुलाकात
गुजरात चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान पीएम मोदी ने 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर चाय पी थी। गुजरात चुनाव से पहले मोदी 18 जून को अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS