पीएम नरेंद्र मोदी बोले- नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश
X
वर्तमान में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 136 गीगावाट है, जो हमारी कुल क्षमता का लगभग 36 प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीसरी वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक और एक्सपो (पुनः निवेश) के उद्घाटन में हिस्सा लिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में आज भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है। सभी प्रमुख देशों में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 136 गीगावाट है, जो हमारी कुल क्षमता का लगभग 36 प्रतिशत है।

2017 के बाद से हमारी वार्षिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता कोयला आधारित थर्मल पावर से अधिक हो गई है। पिछले 6 वर्षों में हमने स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर नागरिक के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता, नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से हमारी वार्षिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता कोयला आधारित थर्मल पावर से अधिक हो गई है। पिछले छह सालों में हमने स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता साल 2022 तक 2 लाख 20 हजार मेगावाट होगी। भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के विनिर्माण की तरह उच्च दक्षता के सौर मोड्यूल्स के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन देने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत निवेश के लिहाज से तरजीही गंतव्य है। बीते दशक में नवीकरणीय ऊर्जा में पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। भारत हर नागरिक के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिये नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता, नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।

Tags

Next Story