पीएम मोदी बोले- हमारी आज की युवा पीढ़ी, देश के भविष्य की कर्णधार है, पढ़ें पूरी स्पीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को शिक्षा क्षेत्र पर केंद्रीय बजट (Union Budget) के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए वेबिनार (Webinar) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आज की युवा पीढ़ी, देश (India) के भविष्य की कर्णधार है, वही भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को Empowering (सशक्त बनाने) करने का मतलब है, भारत के भविष्य को Empower (सशक्तिकरण) करना।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ई-विद्या हो, वन क्लास वन चैनल हो, डिजिटल लैब्स हों, डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, ऐसा एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर युवाओं को बहुत मदद करने वाला है। नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी, भारत की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का अनोखा और अभूतपूर्व कदम है। आज विश्व मातृभाषा दिवस भी है। मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है। अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
डिजिटल कनेक्टिविटी ही है जिसने वैश्विक महामारी के इस समय में हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा। हम देख रहे हैं कि कैसे भारत में तेजी से डिजिटल डिवाइड कम हो रहा है। इनोवेशन हमारे यहां समावेश सुनिश्चित कर रहा है। इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बहुत आवश्यक है। बजट सिर्फ आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं है। बजट हम सही ढंग से सही समय पर सही तरीके से उपयोग करें तो हमारे सीमित संसाधनों से भी हम बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS