18th ASEAN-India Summit: 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कोरोना महामारी ने बहुत कुछ पैदा किया, जानें भाषण में और क्या बोले..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (18th ASEAN-India Summit) में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की और अपने संबोधन के दौरान कहा कि चल रही कोरोना महामारी ने बहुत कुछ पैदा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस युग में हम सभी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत आसियान मित्रता की परीक्षा भी था। हम सभी को कोरोना महामारी के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की परीक्षा भी रहा है। कोविड के समय में हमारा आपसी सहयोग, आपसी सहानुभूति भविष्य में भी हमारे संबंधों को मजबूत करती रहेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत और आसियान के बीच हजारों वर्षों से जीवंत संबंध रहे हैं। उनके साझा मूल्य, परंपराएं, भाषाएं, ग्रंथ, वास्तुकला, संस्कृति, भोजन हर जगह परिलक्षित होते हैं। पीएम ने आज वर्चुअल माध्यम से 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि 2022 में आसियान-भारत के 30 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही भारत आजादी के 75 साल भी मना रहा है। ऐसे में भारत और आसियान के संबंध नए आयामों को छूएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS