Pm Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी आज 70 साल के हुए, देश-विदेश के इन नेताओं ने दी बधाई

Pm Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को आज भारतीय जनता पार्टी को पूरे उत्साह से मना रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। साथ ही आज सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।
राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैप्पी बर्थडे। वहीं राजनाथ सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से देश को काफी फायदा हुआ है। वो लगातार गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की कई विदेशी नेताओं ने भी बधाई दी हैं। पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिनलैंड की पीएम सना मारीन ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को अभी और आगे ले जाने की बहुत संभावनाएं मौजूद हैं।
वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य व खुशियों की कामना करता हूं। दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे
बता दें कि सेवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। इस सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण, 70 गरीबों को चश्मे का वितरण, रक्तदान शिविरों का आयोजन बूथ स्तर पर पौधारोपण आदि के कार्य किये जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS